कुहाड़ा में छापाला वाले भेरुजी महाराज के 651 क्विंटल प्रसादी का वितरण किया गया, दिग्गज नेताओं ने लिया हिस्सा
Kotputli, Alwar | Jan 30, 2026
कुहाड़ा में छापाला वाले भेरुजी महाराज के आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर 651 क्विंटल चूरमा में का प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान देशभर के आनेको नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।