महिदपुर: ये गोसेवक गौसेवा के लिए 24 घंटे रहते हैं एक्टिव, मृत्यु होने पर विधि-विधान से करते हैं अंतिम संस्कार
महिदपुर नगर के मोचीखेड़ा रोड़ के समीप श्री चमत्कारी बाबा बाल हनुमान मंदिर व कन्हैया सुदामा गौशाला स्थित है। यहा पर गौशाला संस्था के सभी गौ सेवक निराश्रित गायों का उपचार कराते हैं। विगत कई वर्षो से यह संस्था ऐसी गायों की सेवा एवं उपचार करवा रही है जो एक्सीडेंट में घायल हो जाती हैं, या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रहती है या कोई प्राकृतिक विकृति होने से कि