सागर नगर: चांदामऊ आगजनी मामले में एसआईटी गठन की मांग, चड़ार समाज ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
ग्राम चांदामऊ में 4 दिसंबर को हुई भीषण आगजनी की घटना को लेकर अखिल भारतीय चड़ार समाज युवा महासंगठन ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चड़ार के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, सागर को सोमवार शाम 4 बजे ज्ञापन सौंपकर विशेष पुलिस जांच दल के गठन, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष विवेचना की मांग की है।