परैया: परैया में शव मिलने के 48 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं दर्ज कराई प्राथमिकी, हत्या की आशंका
Paraiya, Gaya | Nov 21, 2025 परैया थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी युवक विवेक की मौत के 48 घण्टे बितने के बाद भी परिजनों के द्वारा किसी तरह का कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है। SHO सुनीता कुमारी ने बताया कि हत्या की आशंका बताकर हंगामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम में गुरुवार सुबह भेजा गया था, लेकिन शुक्रवार देर रात तक किसी तरह का कोई आवेदन परिजनों द्वारा थाना में नहीं दिया गया है।