खजनी: बेलघाट के पशु अस्पताल में डॉक्टर नदारद, बकरी की मौत के बाद चपरासी के भरोसे चल रहा अस्पताल, इलाज में देरी का आरोप
गोरखपुर के बेलघाट स्थित पशु चिकित्सालय में कथित लापरवाही के कारण एक बकरी की जान चली गई। पिपरी गांव की ममता देवी अपनी सर्पदंश पीड़ित बकरी को इलाज के लिए अस्पताल लाई थीं, लेकिन डॉक्टर के नदारद रहने और इलाज में देरी के कारण बकरी की मौत हो गई। किसी तरह नंबर मिलने पर चपरासी से संपर्क किया गया, जिन्होंने बताया कि वह शाम 4 बजे तक वहीं मौजूद थे।