आऊ कस्बे के निकटवर्ती नोखड़ा चारणान गांव में बुधवार को एक दुकानदार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खोया हुआ पर्स उसके मालिक को लौटा दिया। पर्स में 25 हजार रुपये से अधिक की नगदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह घटना नोखड़ा चारणान गांव की है, जहां दुकानदार पप्पू बिश्नोई को एक व्यक्ति का खोया हुआ पर्स मिला।