लांजी: लाँजी के मोहझरी धान खरीदी केंद्र में बड़ी चूक, 13 किसान समर्थन मूल्य से वंचित, किसानों में आक्रोश
ग्राम मोहझरी के धान खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी के चलते 13 किसान समर्थन मूल्य पर धान विक्रय से वंचित रह गए। किसानों ने 14 जनवरी को स्लॉट बुक कर, धान केंद्र में रखी थी, लेकिन अंतिम तिथि 20 जनवरी बीतने के बाद भी खरीदी नहीं हुई। तो वही केंद्र प्रभारी ने इसे व्यवस्थागत कमी बताया, जिस पर दोपहर 3:00 बजे किसानों ने इस मामले की कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही