तहसील रामनगर अंतर्गत लोहटी जई गांव में आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने जानवरों को पकड़कर बाढ़ राहत केंद्र बिल्डिंग में बंद किया। वीडियो आज सोमवार की दोपहर 2:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है यह छुट्टा जानवर लोहटीजई रैली बाजार मीतपुर बडनपुर समेत आसपास के कई गांवों में खेतों की फसलों को क्षति पहुंचा रहे थे।