बादली: आयुष विभाग झज्जर द्वारा छुड़ानी गांव में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Badli, Jhajjar | Mar 20, 2024 छुड़ानी गाँव में आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में 538 मरीजों की जांच की गई I संत गरीबदास फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद सागर ने बताया की आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने आयुर्वेद और पंचकर्म पध्दति द्वारा 538 मरीजों की जांच की गई और निशुल्क दवाई दी गई I