शाहजहांपुर: आधी रात के औचक निरीक्षण में उजागर हुई अव्यवस्थाएं, फर्श पर सोता मिला किसान, एडीएम ने दिए तत्काल सुधार के निर्देश
शाहजहांपुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने 13 दिसंबर 2025 की रात करीब 12 बजे चीनी मिल डालमिया, निगोही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण डीसीओ, एससीडीआई, बाट-माप निरीक्षक व पीटीओ के साथ किया गया। जांच में चीनी मिल का ग्रॉस व टेयर वे-ब्रिज सही पाया गया, लेकिन किसान रैन बसेरा की स्थिति चिंताजनक मिली।