बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड एम आई एकेडमी पर एम आईक्रिकेट टीम और फाइटर टीम के बीच हुआ चैलेंजर कप टूर्नामेंट मे मुकाबला पहले बल्लेबाजी करते हुए एम आई की टीम ने 166 रन 5 विकेट पर 20 ओवर में बनाये वही रनों का पीछा करते हुए फाइटर टीम ने 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई वंश त्यागी को मैन ऑफ द मैच दिया गया