लखीसराय: किऊल नदी पर बना अस्थायी पुल तैयार, आवागमन बहाल
नया बाजार स्थित किऊल नदी पर तैयार किए गए अस्थायी पुल से अब लोगों का आवागमन शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर 12:55 पर ग्रामीणों को पुल का उपयोग करते हुए देखा गया।गौरतलब है कि पूर्व में बाढ़ के पानी की तेज धारा से यह अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र ने स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।