भरथना: बकेवर लखना में बच्चों की खिलखिलाहट से महका बाल दिवस, नेहरू जयंती पर स्कूलों में उमड़ा उत्सव का सागर
बकेवर और लखना में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुक्रवार देरशाम5 बजे तक लखना, बकेवर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षिक संस्थानों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह बच्चों की मुस्कान, उत्साह और त्योहार जैसा माहौल दिलों को छू गया। कहीं मेले की रौनक थी, तो कहीं प्रतियोगिताओं में बच्चों का जज्बा देखते ही बना।