सबौर: बिहार: सबौर सृजन घोटाले में बैंक मैनेजर समेत दो को चार साल की सजा, ₹14 लाख का जुर्माना
सीबीआई की विशेष अदालत ने बहु चर्चित सृजन घोटाले के पहले मामले में सजा सुनाई, कोर्ट ने भागलपुर जिलाधिकारी कार्यालय के तत्कालीन नजीर और वहीं के इंडियन बैंक की शाखा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक समेत तीन लोगों को स श्रम कारावास और जुर्माना की सजा दी है सीबीआई के पटना स्थित विशेष अदालत ने न्यायाधीश सुनील कुमार 2 ने सृजन घोटाले से जुड़े यह फैसला दिया है।