मालपुरा: मालपुरा अजमेर सड़क मार्ग पर शमशान घाट के पास संकेतक विहीन डिवाइडर से टकराई कार, कार सवार घायल
Malpura, Tonk | Nov 21, 2025 मालपुरा अजमेर सड़क मार्ग पर श्मशान घाट के पास बने संकेतक विहीन डिवाइडर से गुरुवार की देर रात्रि तकरीबन 2:00 बजे भीड़ी तेज रफ्तार कार, कार सवार चोटिल, डिवाइडर से टकराने के बाद 50 मीटर सड़क से नीचे उतरी कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त