हुसैनगंज: हुसैनगंज अंचल कार्यालय में सीओ ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
हुसैनगंज अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार की दोपहर 1 बजे विशेष कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित कर्मियों एवं आम नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई है। सीओ ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।बल्कि पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इस दौरान दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।