पूर्णागिरि: टनकपुर में चोरी का खुलासा, आरोपी को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
टनकपुर निवासी महिला की तहरीर पर दर्ज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी आशीष कुमार (18) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर की छत की ग्रिल काटकर टीवी, सिलेंडर, नगद समेत अन्य सामान चुराए थे। गठित टीम ने प्रभावी सुरागरसी कर 21 नवंबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया तथा एनएचपीसी खंडहर क्षेत्र से चोरी का सामान बरामद किया ।