छतरगढ़ स्थित बायोमास प्लांट में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्टॉक के किए गए पराली के ढेर में यह आग लगी। तेजी से फैली आग ने भयंकर रूप ले लिया और हजारों क्विंटल पराली जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा दमकल और टैंकरों की सहायता से पूरी रात आग बुझाने के प्रयास किए गए।