सरदारशहर: गिड़गिचिया निवासी विवाहिता को बाइक नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाला, तीन जनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सरदारशहर पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर तीन जनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने रविवार शाम 6 बजे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिड़गिचिया निवासी गोपीराम नायक की विवाहिता पुत्री राधा ने इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज करवाया है कि सात साल पहले अड़सीसर निवासी पालाराम के साथ शादी हुई थी।