सूरजगढ़ क्षेत्र में बेरला-आसलवास रोड पर शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जयसिंह निवासी सुरेती, हरियाणा घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को झुंझुनू रेफर कर दिया।