तुषकुटी में शनिवार अपराह्न करीब 4 बजे तकश्रद्धा व विधि-विधान के साथ गट पूजा के साथ सोहराय पर्व का शुभारंभ हुआ|सोहराय पर्व के प्रथम दिन उम माहा अवसर पर पारंपरिक गट पूजा श्रद्धा और नियम-निष्ठा के साथ नायकी बाबा हेमलाल हेम्ब्रम के सानिध्य में किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने विधि-विधान के अनुसार पूजा अर्चना में शामिल हुए