बीदासर में गुरूवार शाम 4.30 बजे जानकारी के अनुसार निकटवर्ती सांडवा कस्बे के युवा चित्रकार भींवराज सिंहमार को जयपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड 2026 से सम्मानित होने के बाद बीदासर आगमन पर बार संघ बीदासर के अधिवक्ताओं ने माला-साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भींवराज ने मुख