करौली: जिले में पर्याप्त यूरिया, कृषक आवश्यकतानुसार करें उपयोग, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक वीडी शर्मा ने मंगलवार को बताया कि DM नीलाभ सक्सेना ने जिले में यूरिया उपलब्धता समीक्षा की। DM ने निर्देश दिये कि कृषि विभाग अपनी देखरेख में किसानों का यूरिया का वितरण व कृषि विभाग के समस्त उर्वरक निरीक्षक, फील्ड स्टॉफ को पाबंद किया है कि अपनी देखरेख में यूरिया का वितरण करावे। सभी ब्लॉक में औचक निरीक्षण को निरीक्षक नियुक्त किया।