पश्चिम चंपारण जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव के पश्चिम बुधवार को उस वक्त पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जब दोरहम नदी के तट पर बिहार का एकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटका बाघ का शव एक गेहूं के खेत में पाया गया। खेतों के बीच निश्चल पड़ा यह विशालकाय बाघ हर आंख को नम कर गया और जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल छोड़ गया।