बरडीहा: सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल से मिली साइकिल उसके मालिक को सौंपी गई
Bardiha, Garhwa | Nov 29, 2025 कांडी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर कुछ दिनों पूर्व लावारिस स्थिति में एक एवन कम्पनी की रेंजर साइकिल कमेटी को मिली थी।जो कमेटी के पास सुरक्षित रखा हुआ था।उक्त साइकिल के मालिक की पहचान चौखड़ी गाँव निवासी संतोष पाल की पुत्री काजल कुमारी के रूप में किया गया है।काजल कुमारी की माँ सरिता देवी ने शनिवार को सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर पहुंच कर