सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बाघडू गांव के लंगडी मोड़ के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया।घायलों की पहचान छत्तीसगढ़ के त्रिशूली निवासी 43 वर्षीय शहदीस सिंह पुत्र रामसुंदर और 44 वर्षीय हीरालाल सिंह पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है।