दाउदनगर: दाउदनगर गयाजी रोड में बुधन बिगहा तरार क्रॉसिंग पर अज्ञात वाहन के धक्के से 58 वर्षीया महिला की हुई मौत
एन एच 120 के दाउदनगर-गोह- गया जी रोड पर बुधन बिगहा-तरार क्रॉसिंग पर रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की धक्के से रोड क्रॉस कर रही एक महिला की मौत हो गई।मृतका की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार निवासी 58 वर्षीया केसरी देवी के रूप में की गई है।अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सोमवार की सुबह 8:00 बजे बतया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।