छीपाबड़ौद की गौण अनाज मंडी में शुक्रवार को मंडी में कुल 5452 कट्टियों की ही आवक हुई। मंडी में विभिन्न अनाजों के भाव इस प्रकार रहे: गेहूं 2501 से 2594 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का 1300 से 1815 रुपये, सरसों 4605 से 6500 रुपये, सोयाबीन 4305 से 5090 रुपये, धनिया 7705 से 9500 रुपये और चना 5180 से 5240 रुपये प्रति क्विंटल बिका।