पूर्णिया: जलालगढ़ में 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक 108 घंटे का कीर्तन शुरू, 251 कलश यात्रा भी निकाली गई
Purnea East, Purnia | Dec 1, 2025
पूर्णिया के जलालगढ़ में 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक 6 दिवसीय 108 घंटे का 'हरे रामा हरे कृष्णा' कीर्तन शुरू हो गया है। यह आयोजन जलालगढ़ से 6 किलोमीटर पूर्व में स्थित एकंबा के वार्ड नंबर 6 में अखंड त्रिकुंज में किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन 251 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा एकंबा से शुरू होकर दुर्गा मंदिर और महावीर मंदिर होते हुए वापस एकंबा पहु