मंगलवार 6:00 a.m असरगंज सीमावर्ती क्षेत्र के बाथ थाना अंतर्गत मनिहारी गांव में एक छोटी-सी लापरवाही ने पूरे परिवार को दहला दिया। ठंड से राहत पाने के लिए पुआल जलाकर आग ताप रही 27 वर्षीय नेहा देवी को क्या पता था कि यही आग पल भर में जानलेवा बन जाएगी। अचानक तेज लपटें उठीं और आग ने उनके कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। पलभर में नेहा देवी चीखने-चिल्लाने लगीं और