हर्रैया: हर्रैया के भदावल के पास आवारा छुट्टा पशु से टकराई अर्टिगा कार, 2 लोग हुए घायल
Harraiya, Basti | Jan 10, 2026 बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के भदावल के पास आवारा छुट्टा पशु से एक कार की टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । वहीं इस हादसे में कार सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तत्काल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है।