सेमारी: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सीईओ ने सेमारी मुख्यालय पर ली मैराथन बैठक
Semri, Udaipur | Apr 23, 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व पात्रजन को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने मंगलवार को पंचायत समिति खैरवाड़ा,ऋषभदेव एवं सेमारी मुख्यालय पर बूथ स्तर पर नियुक्त एडोप्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगीनी,बीएलओ,ग्राम विकास अधिकारियों,राजीविका के सदस्यों आदि की बैठक ली।