सिंगोली: सिंगोली पुलिस ने बंशीलाल धाकड़ को तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार, उज्जैन कमिश्नर ने भेजा इंदौर सेंट्रल जेल
नीमच जिले के सिंगोली थानांतर्गत गांव महापुरा पुरण निवासी अशोक उर्फ बंशीलाल धाकड़ को उज्जैन कमिश्नर ने नारकोटिक्स अधिनियम की धाराओं में इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया है। सिंगोली पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस पीट एक्ट के तहत प्रतिवेदन दिया गया था। आयुक्त उज्जैन की ओर से बंशीलाल को एक वर्ष के लिए केंद्रीय कारागृह भेजने का आदेश हुआ है।