सिकराय: सिकराय क्षेत्र में चलते ट्रक का एक्सेल टूटकर हुआ अलग, एक व्यक्ति घायल
Sikrai, Dausa | Nov 21, 2025 नेशनल हाईवे 21 पर दौसा से भरतपुर की ओर जा रहे ट्रक का अचानक एक्सल टूट, धूलकोट के समीप ट्रक से टायर निकल कर दूर गिरा तो टायर की चपेट में आया गोलाड़ा निवासी धनसहाय सैनी हुआ घायल, घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिकराय उप जिला अस्पताल पहुंचाया, उप जिला अस्पताल सिकराय से हायर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार शाम 6 बजे दी