मंझनपुर: सगाई के कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवारों को पुनवार गांव के पास ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत, दो गंभीर घायल
बुधवार शाम पश्चिम शरीरा थाना के पुनवार गांव के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया।बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।बताया जाता है कि कृष्ण कोरी पत्नी सुनीता और साथी मनोज के साथ सगाई के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।कृष्ण कोरी की मौत हो गई सुनीता और मनोज घायल हैं। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।