खूंटी: अंगराबाड़ी में तेज रफ्तार हाइवा दुकानों में घुसा, दुकानदारों को लाखों का नुकसान
Khunti, Khunti | Dec 1, 2025 अंगराबाड़ी में अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा सड़क के किनारे दो दुकान मे घुसा,लाखो का नुकसान खूंटी कोलेबिरा स्टेट हाइवे तीन पर अंगराबाड़ी में अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा सड़क के किनारे दिगंबर कुंडू का पूजा सामग्री का दुकान और कुलदीप कुंडू का हार्डवेयर दुकान में घुस गया।घटना सोमवार 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई गई। हाइवा के टक्कर के बाद दुकान और द