नरवाना: गेहूं सीजन के दौरान फसल खरीद की व्यवस्थाओं को लेकर नरवाना की नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी सचिव से मिले किसान
Narwana, Jind | Apr 11, 2024 गेहूं सीजन के दौरान फसल की खरीद की व्यवस्थाओं को लेकर आज नरवाना क्षेत्र के किस नरवाना की नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी सचिव से मिले। इस दौरान किसानों ने कहा कि किसान गेहूं लेकर मंडी में पहुंचना शुरू हो गए हैं। लेकिन खरीद शुरू नहीं हुई। इसके अलावा अन्य कई प्रकार की समस्याएं भी मंदिरों में बनी हुई है जी और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं।