बसवा: एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में लगी आग, दिल्ली से जयपुर जा रहे कार सवार, आभानेरी गांव के पास हुआ हादसा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर शाम 6 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना आभानेरी गांव के पास पुलिया पर हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कार में सवार थे दो लोग बांदीकुई थाने के हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि शाम करीब 6 बजे घटना की जानकारी मिली थी।