कोहरे के चलते कुट्टी से भरा ट्रक पलटा हादसा टला अरांई का सील तिराहा बना हादसे का सबब, प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतजार बुधवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी अराई का सील तिराहा पूरी तरह से हादसे का स्थल बन चुका है। इसी क्रम कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक चालक को सड़क पर मोड नजर नहीं आया जिससे कुट्टी से भरा हुआ ट्रक सील तिराहे पर पलट गया।