जोधपुर: नागोरी गेट थाना क्षेत्र में युवकों ने मचाया उत्पात, बाइक पर आए युवकों ने खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़े
नागोरी गेट थाना क्षेत्र के जटिया कालोनी में असामाजिक तत्वों ने बुधवार मध्य रात्रि में मचाया उत्पात l बाइक पर आए युवकों ने क्षेत्र में फैलाई दहशत l आधा दर्जन से अधिक खड़ी गाड़ियों के फोड़े कांच l पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल l घटना का CCTV फुटेज आया सामने जिसके बाद गुरुवार सुबह 9 बजे इलाके में नागोरी गेट थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुटी।