मैहर: कुढ़वा गांव के राशनकार्ड धारकों को 2 महीने से नहीं मिला खाद्यान्न
मैंहर जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति आमातारा के आधीन संचालित कुढ़वा गाव की दुकान में राशन कार्ड धारकों को 2 माह से खाद्यान नही मिला है।जिस मामले की ग्रामीणो ने कई मर्तबा शिकायत की गई लेकिन आला अधिकारियों ने ध्यान नही दिया।परेशान राशनकार्ड धारकों ने सरपँच व क्षेत्रीय निवासियो की मौजूदगी में खोला मोर्चा।