नौहरा: चूड़धार में नेटवर्क सुविधा का अभाव, यात्रियों की सुरक्षा पर संकट, टावर लगाने की मांग उठी
Nohra, Sirmaur | Sep 20, 2025 शिमला और सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी व प्रसिद्ध धार्मिक-पर्यटक स्थल चूड़धार में सुविधाओं का अभाव यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहा है। खासकर मोबाइल नेटवर्क न होने से श्रद्धालु और सैलानी कई बार रास्ता भटक जाते हैं। अब यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां नेटवर्क टावर लगाने की मांग की है। चूड़धार हर साल हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आकर्षण केंद्र