शिवाजी नगर: सहरू गांव में ऐतिहासिक बोल बम पूजा, 56 गांवों की सहभागिता, 1600 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत दहियार रन्ना पंचायत के सहरू गांव में आयोजित सार्वजनिक बोल बम पूजा आस्था, भक्ति और भव्यता का ऐतिहासिक उदाहरण बनकर सामने आई। 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित इस सार्वजनिक बम पूजा में समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड के 28 गांव और दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड के 28 गांवों सहित कुल 56 गांवों से आए तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं एवं