सिहोरा: माल्हा गांव में तेंदुए का आतंक, घरों तक पहुंचा, ग्रामीणों ने खदेड़कर बकरियां बचाईं
ग्राम माल्हा में तेंदुए की बढ़ती आवाजाही ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। जंगल और पहाड़ियों में रहने वाला यह खतरनाक जानवर अब सीधे रहवासी इलाके में घुसपैठ कर रहा है। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह 8:00 तक माल्हा गांव के लोगों में दहशत का माहौल मचा हुआ है। हालांकि वन विभाग का अमला को ढूंढने में लगा हुआ है।