भीलवाड़ा के सहाड़ा तहसील क्षेत्र के चीड़ खेड़ा गांव में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला। क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की सख्ती का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माने के डर से भट्टा मालिकों ने खुद ही अपनी अवैध भट्टियों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।