रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सीलम गांव में रविवार को करीब 20 फिट ऊपर पुआल के मचान से गिरकर सीलम निवासी 51 वर्षीय धनेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वह बेहोश हो गया उसके शरीर के कई हिस्से में आंतरिक चोट लगी उसके मुंह से खून भी निकलने लगा आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले तो देखें कि वह मचान के नीचे बेहोश पड़ा हुआ है।