विजयपुर: बुढेरा गाँव में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, कृष्ण लीला और गोवर्धन पूजा ने मन मोहा
मंगलवार 4 बजे *विजयपुर :-* विजयपुर तहसील के बुढेरा गाँव में इन दिनों भक्ति और आध्यात्मिकता का पावन माहौल बना हुआ है। गाँव में 21 नवम्बर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है, जो 27 नवम्बर तक निरंतर चलेगा। कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ उमड़ रही है। कथा के दौरान आज भगवान कृष्ण की मटकी फोड़ लीला का अत्यंत