बिलासपुर: बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व एड्स दिवस मनाया गया, CMHO डा. व्ही. एस. चंदेल ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा व्ही एस चंदेल ने बताया कि विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को मनाया जाएगा । इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम (व्यवधान पर काबू पाना एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना) निर्धारित है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच.आई.वी./एड्स जन जागरूकता हेतु रैली, पोस्टर प्रतियोगिता ओपन क्विज, किकेट स्पर्धा, साईकिल रैली निका जागरूकता दी जाएगी।