कुकड़ू: चोकेगाड़िया में शौच के लिए गई 80 वर्षीय महिला कुएं में डूबी, मौत
कुकडू प्रखंड के तिरुलडीह थाना अंतर्गत चोकेगाड़िया गांव में मंगलवार की सुबह करीब छह बजे एक बुजुर्ग महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मृतका की पहचान करीब 80 वर्षीय बटन मांझी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला शौच के लिए निकली थीं, इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. वही स्थानीय लोगों इसकी सूचना तिरुलडीह