मोहनलालगंज: किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पिता ने दी जान से मारने की धमकी, मां की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। ग्राम बक्तोरीखेड़ा निवासी सुनीता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 नवंबर की रात करीब 10 बजे टिंकू कश्यप उनकी बेटी किरन को घर से भगा ले गया। किशोरी अपने साथ पायजेब, नथुनी, झुमकी और एक टिप्पी की माला भी ले गई।